
नई दिल्ली : इस वक्त टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण माना जा रहा है और जसप्रीत बुमराह को दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंट, मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की तरह का खतरनाक गेंदबाज माना जा रहा है। लेकिन अपने समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में एक माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन का मानना कुछ अलग है। वह मानते हैं कि इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
डेल स्टेन ने यह बात सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कही। उनसे जब एक यूजर ने पूछा कि उनके अनुसार वर्तमान में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज कौन है तो उन्होंने मोहम्मद शमी का नाम लिया। उन्होंने लिखा कि मौजूदा फॉर्म के साथ मोहम्मद शमी।
सच में घातक हैं शमी
वर्तमान फॉर्म को देखा जाए तो मोहम्मद शमी सच में बेहद घातक साबित हो रहे हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही मोहम्मद शमी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। यह सिलसिला विश्व कप के बाद विंडीज दौरे में भी दिखा। इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाजों की कब्रगाह मानी जाने वाली घरेलू पिचों पर भी अपनी गेंदबाजी का डंका बजा रखा है। पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और अब बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने सात विकेट झटके हैं। इसकी बदौलत रविवार को जारी हुई ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाकर वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Updated on:
18 Nov 2019 10:12 am
Published on:
17 Nov 2019 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
