
Danish kaneria and Mohammad Amir
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों चर्चा में हैं। बता दें कि हाल ही मोहम्मद आमिर ने एक इंटरव्यू में क्रिकेट से सन्यास क्यों लिया, इस बारे में बताया था। उनका कहना था कि उनके साथ जैसा हुआ, वैसा दूसरे प्लेयर्स के साथ नहीं होना चाहिए था। अब पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने मोहम्मद आमिर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कनेरिया का कहना है कि मोहम्मद आमिर टीम में वापसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि मोहम्मद आमिर ने हाल ही में इंग्लैंड की नागरिकता के लिए पंजीकरण किया है। चर्चा है कि आमिर इंग्लैंड की नागरिकता मिलने के बाद आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं।
वीडियो पोस्ट किया
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दानिश कनेरिया ने मोहम्मद आमिर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में दानिश कहते नजर आ रहे हैं कि आजकल मोहम्मद आमिर के बारे में काफी चर्चा चल रही है। वह इंग्लैंड में सेटल होने जा रहे हैं। साथ ही दानिश कनेरिया ने कहा कि जब मोहम्मद आमिर ने साल 2010 में मैच फिक्स किया था, इसके बावजूद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया। टीम में वापसी के बाद आमिर ने अच्छा प्रदर्शन किया।
खराब प्रदर्शन का आरोप टीम प्रबंधन पर लगाया
साथ ही दानिश कनेरिया ने कहा कि मोहम्मद आमिर दो साल से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे थे और इसका दोष उन्होंने टीम प्रबंधन पर लगाया और इसके बाद सन्यास ले लिया। कनेरिया ने यह भी बताया कि आमिर ने कहा था कि मौजूदा टीम मैनेजमेंट के साथ है, वो पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकते। साथ ही कनेरिया का आरोप है कि आमिर अपने बयानों के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैकमेल कर हैं, जिससे कि टीम में उनकी वापसी हो सके।
कनेरिया ने पीसीबी पर भी लगाए आरोप
कनेरिया ने कहा कि कई पूर्व खिलाड़ी पैसों के लिए उनके बारे में उल्टा—सीधा बोलते हैं। अगर वह भारत को लेकर बड़ी बात कहते हैं तो लोग उन्हें गद्दार कहते हैं। दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बोर्ड ने जिस तरह से आमिर को सपोर्ट किया, उसी तरह से सभी को सपोर्ट करना चाहिए था। कनेरिया का कहना है कि इससे सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाते और बोर्ड को दोबारा शिकायत का मौका नहीं मिलता।
Updated on:
18 May 2021 11:09 am
Published on:
18 May 2021 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
