scriptdavid warner announces retirement from test after sydney test vs pakistan 2024 | WTC के फाइनल से पहले डेविड वॉर्नर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच | Patrika News

WTC के फाइनल से पहले डेविड वॉर्नर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 07:21:14 am

Submitted by:

lokesh verma

David Warner Retirement : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कंगारू टीम के दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि उनका आखिरी टेस्‍ट मुकाबला कौन सा होगा।

david-warner_2.jpg
WTC के फाइनल से पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, डेविड वॉर्नर ने किया संन्‍यास का ऐलान।
David Warner Retirement : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इंग्‍लैंड के द ओवल में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियन टीम को बड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम के दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया का अगला समर सीजन टेस्‍ट फॉर्मेट में उनका आखिरी होगा। वॉर्नर फिलहाल भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुटे हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में भी उनके खेलने संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.