
David Warner: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेविड वार्नर बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं और अपने बल्ले से कमाल दिख रहे हैं। लीग के 29वें मुकाबले में उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम सिडनी थंडर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नाथन एलिस ने टॉस जीतकर सिडनी थंडर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ओपनर बैट्समैन डेविड वार्नर के प्रयासों से सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाया। इस दौरान डेविड वार्नर ने एक गेंद पर शॉट लगाया, जिससे उनका बल्ला टूट गया। बैट उनके सिर पर लगी हालाकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी।
वहीं जवाब में टिम डेविड के नाबाद अर्द्धशतक (68 रन, 38 गेंद) से होबार्ट हरिकेन्स ने 16.5 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर 165 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट 6.1 ओवर में 59 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में डेविड ने निखिल चौधरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकाला। निखिल चौधरी (29) के आउट होने के बाद टिम डेविड ने क्रिस जॉर्डन के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम को 19 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। क्रिस जॉर्डन 13 गेंद में 2 चौके संग 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ डेविड वार्नर ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 66 गेंद का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन तीसरा और लगातार दूसरा अर्द्धशतक ठोका। उन्होंने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए 7, 17, 19, नाबाद 86, 49, 50, नाबाद 88 रन की पारी खेली।
होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ डेविड वार्नर ने ऐसे से में महत्वपूर्ण कप्तानी पारी खेली जब उनकी टीम सिडनी थंडर को इसकी जरूरत थी। सिडनी ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट 6.3 ओवर में महज 42 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में उन्होंने एक छोर पर डटते हुए ना सिर्फ तेजी से रन जुटाए बल्कि टीम को सम्मानजनक स्थिति में भी पहुंचा। उनके अलावा सिडनी थंडर के लिए सैम कोंस्टास ने 4 रन, मैथ्यू गिलकेस ने 9 रन, ओलिवर डेविस ने 17 रन, बिलिंग ने 28 रन और क्रिस ग्रीन ने 8 रन का योगदान दिया। डेनियल क्रिस्टियन तो खाता भी नहीं खोल सके।
Updated on:
10 Jan 2025 06:33 pm
Published on:
10 Jan 2025 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
