12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ लोग छिपकर मेरे साथ बीयर पीते हैं… डेविड वॉर्नर संन्यास के बाद किसके लिए कही ये बात

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने अपने आलोचकों को लेकर वनडे से संन्‍यास के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी उनमें से कुछ लोग हैं, मैंने उन लोगों को बाहर बुलाया और उनके साथ बीयर पी है। इसके बाद उन्होंने अपनी राय मेरे प्रति पूरी तरह से बदल दी।

2 min read
Google source verification
david_warner_statement.jpg

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने नए साल पर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जबकि वह टेस्‍ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। तीन जनवरी से सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट वॉर्नर के टेस्ट करियर का अंतिम टेस्ट होगा। इससे ठीक पहले उन्होंने वनडे को भी अलविदा कह दिया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल उनके करियर का आखिरी वनडे था। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ओपनर की जरूरत होगी तो वह तैयार हैं।


बता दें कि अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान डेविड वॉर्नर को कई बार आलोचकों का सामना करना पड़ा है और उन्होंने हर बार अपने बल्‍ले से विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। खासतौर पर उन लोगों को जिन्होंने उनके करियर की शुरुआत में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते टेस्‍ट क्रिकेट में उनकी उपयोगिता पर संदेह किया था।

'कीबोर्ड के पीछे छिपते हैं और साथ बैठकर बीयर पीते हैं'

डेविड वॉर्नर ने आलोचकों को लेकर कहा कि पसंद और नापसंद दो तरह की होती हैं। ऐसे लोग भी हैं जो कीबोर्ड के पीछे छिपते हैं और वास्तविक जीवन में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो आपके साथ बैठकर बीयर पीते हैं और आपको अच्छे से जानते हैं। वे असली लोग हैं, जो वास्तव में आपका सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें : 2024 में टीम इंडिया को नहीं मिलेगा आराम, जानें कब होगी भारत-पाक की भिड़ंत

'असहमति जताने वालों ने साथ बीयर पीकर बदल दी अपनी राय'

वॉर्नर ने कहा कि मेरे पास भी उनमें से कुछ लोग हैं, मैंने उन लोगों को बाहर बुलाया और उनके साथ बीयर पी है। इसके बाद उन्होंने अपनी राय मेरे प्रति पूरी तरह से बदल दी। उन्होंने कहा कि शायद ये चार, पांच, छह साल पहले की बात है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ईमानदार और मैं खुला हूं। सार्वजनिक रूप से असहमति जताने वालों के साथ भी बीयर पीने में मुझे हमेशा खुशी होती है। यदि आपको कुछ पसंद नहीं तो संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नए साल पर डेविड वॉर्नर ने चौंकाया, विदाई टेस्‍ट से पहले अचानक वनडे को कहा अलविदा