करीब साढ़े 3 महीने बाद पत्नी और बेटियों से मिले डेविड वार्नर, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
-कोरोना काल के बीच ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर 108 दिनों बाद अपनी बेटी और पत्नी से मिले।
-भारत के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में वार्नर ने 76 गेंद पर 69 रनों की शानदार पारी खेली।
-वार्नर का अपने परिवार से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
-यूएई से ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण वॉर्नर 14 दिनों तक होटल रूम में क्वारंटीन थे।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के अक्रामक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (david warner) लगभग साढे 3 महीने बाद अपने परिवार से मिल पाए। यह क्रिकेट शेड्यूल वार्नर के लिए थकाऊ भरा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहे। वह अगस्त में वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गए और इसके बाद आईपीएल (IPL 2020) में हिस्सा लेने यूएई पहुंचे। इस बीच वार्नर लगभग 3 महीने से भी लंबे समय तक अपनी पत्नी कैंडीस (candice warner) और तीनों बेटियों इवी माय (ivy mae), इंडी माय (indi rae) और इस्ला रोस (isla rose) से दूर रहें। वार्नर इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। जहां उन्हें 14 दिन तक क्वॉरंटीन के दौरान होटल के कैमरे में खुद को लॉक रखना पड़ा। आखिरकार वार्नर का क्वॉरंटीन पीरियड खत्म हुआ और उसके बाद वह अपने पत्नी और बेटियों से मिले।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी ने शुरू किया ये नया बिजनेस, मार्केट में बढ़ी टमाटरों की मांग
वायरल हुआ वीडियो
डेविड वार्नर का अपनी तीनों बेटियों से मुलाकात का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक सपोर्ट्स वेबसाइट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डेविड वार्नर की अपनी तीनों बेटियों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,'ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपना होटल क्वारंटनी पूरा करने के बाद अपने परिवार से मिले।'
बुमराह, शमी को वनडे और टी20 से आराम देना चाहते हैं कोहली
वार्नर ने शेयर की थी तस्वीर
परिवार से मुलाकात से पहले वार्नर ने अपनी पत्नी और बेटियों की एक तस्वीर साझा की थी। वार्नर ने इसके साथ कैप्शन में लिखा था, '108 दिनों के बाद मैं आखिरकार अपनी लड़कियों के साथ हूं। इस्ला अब भी ठीक नहीं बैठती या मुस्कुराती है। मेरी खुशी की जगह।'
7 साल बाद श्रीसंत करेंगे क्रिकेट के मैदान में वापसी, चयनकर्ताओं का जताया आभार
Aussie opener @DavidWarner31 is reunited with his family after finishing his hotel quarantine 🤗@alintaenergy | #AUSvIND pic.twitter.com/JBiezwZ33n
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 26, 2020
आईपीएल में चला वार्नर का जादू
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर का आईपीएल 2020 में जादू बरकरार रहा। इस सीजन में वार्नर ने 16 मैचों में 39.14 की औसत और 134.64 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए। शुक्रवार के भारत के खिलाफ वार्नर ने वनडे मैच में 69 रनों की शानदार पारी खेली।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi