27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL जीतने का सपना टूटने के बाद फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्‍सा, बोले- …तो नतीजा कुछ और होता

DC vs CSK : दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आईपीएल का खिताब जीतने का सपना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से हारने के बाद टूट गया है। मैच हारने के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर बेहद गुस्‍से में नजर आए और उन्‍होंने खिलाडि़यों को जमकर लताड़ भी लगाई। उन्‍होंने इस दौरान यह भी बताया कि खिलाडि़यों से कहां चूक हुई।

2 min read
Google source verification
david-warner.jpg

IPL जीतने का सपना टूटने के बाद फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्‍सा, बोले- ...तो नतीजा कुछ और होता।

ipl 2023 DC vs CSK : आईपीएल के 16वें सीजन में बुधवार रात चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने दिल्‍ली को 27 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। सीएसके ने 12 में से सात मैच जीतकर प्‍लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। अब उसे दो में से एक मुकाला जीतना है। वहीं, दिल्‍ली की बात करें तो इस सीजन उसकी 11 मैच में ये 7वीं हार है। अब अगर दिल्‍ली बाकी तीन मैच जीत भी जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है। इस तरह एक बार फिर दिल्‍ली का आईपीएल खिताब जीतने का समना चकनाचूर हो गया है। मैच हारने के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर बेहद गुस्‍से में नजर आए और उन्‍होंने खिलाडि़यों को जमकर लताड़ भी लगाई।


'पावरप्‍ले में तीन विकेट गंवाना काफी भारी पड़ा'

डेविड वॉर्नर ने 7वां मैच हारने के बाद कहा कि पावरप्‍ले में तीन विकेट गंवाना हमें काफी भारी पड़ा। उन्‍होंने कहा कि यह लगभग छठा मौका था, जब हमने पारी के पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया। उन्‍होंने कहा कि हम अपने विकेट फेंक रहे थे, जैसे रन आउट। सीएसके के लक्ष्‍य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन हम नहीं कर सके। हमें अच्छी शुरुआत की जरुरत थी और हमारा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकता तो नतीजा कुछ और होता।

हम कमजोर गेंदों पर शॉट्स खेलने में नाकाम रहे : वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा क‍ि हमारी पारी में चार ओवर ऐसे रहे, जब हमने स्ट्राइक रोटेट नहीं की। उन्‍होंने कहा कि रक्षात्मक खेलना गलत नहीं है, लेकिन कमजोर गेंद को मारने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप अच्छी गेंद पर आउट होते हैं तो ये अलग बात है। उन्‍होंने कहा कि हम ऑफ स्टम्प के बाहर की कमजोर गेंदों पर शॉट्स खेलने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें : रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस, नंबर-1 पर जमे ये खिलाड़ी

दिल्ली का अब प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन

मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन का स्‍कोर किया था। इसके जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना सकी। इस हार के साथ ही दिल्ली का अब प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन के समान है। क्‍योंकि अभी तक उसके महज 8 अंक हैं और बाकी तीन मैच जीते भी तो 14 अंक ही होंगे, जो प्लेऑफ के लिए नाकाफी हैं।

यह भी पढ़ें : क्‍या आज फिर दिखेगा रिंकू का जलवा या यशस्‍वी मचाएंगे धमाल