
Rishabh Pant Axar Patel: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से हो रहा है। अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि इस दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने उनसे पहले बैटिंग करने का फैसल करने को कहा लेकिन अक्षर ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। पंत ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो वह पहले गेंदबाजी ही करते। दोनों टीमें अब तक 5 बार आमने सामने हुई हैं और 3 मैच दिल्ली को गंवाने पड़े हैं। इस मुकाबले में केएल राहुल दिल्ली की ओर से नहीं खेल रहे हैं। वह पिता बनने वाले हैं और शुरुआती 2 या 3 मैचों से वह बाहर रहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स कागजों में मजबूत दिखती है। इसके पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ अच्छी गेंदबाज भी हैं। दिल्ली के पास ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जो दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाने का माद्दा रखते हैं। तो दूसरी ओर से भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार नई गेंद से कमाल दिखाने में माहिर माने जाते रहे हैं। इसके अलावा नटराजन और मोहित शर्मा हैं, जो डेथ ओवर्स के जबरदस्त गेंदबाज माने जाते हैं। स्पिन के मोर्चे पर कुलदीप और अक्षर होंगे, जो बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं।
लखनऊ के पास ऋषभ पंत के अलावा निकोलस पूरन और डेविड मिलर हैं। बल्लेबाजों की तिकड़ी मैदान में किसी भी खेल का रुख मोड़ने का दम-खम रखती है। लेकिन उनकी गेंदबाजी बेदम नजर आ रही है। रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर को छोड़ दें तो टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर लग रही है।
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
Updated on:
24 Mar 2025 07:27 pm
Published on:
24 Mar 2025 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
