
MS Dhoni
बर्मिंघम।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) जब से शुरू हुआ है तब से ही भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी चर्चाओं में हैं। पहले सेना के प्रतीक चिन्ह को लेकर आईसीसी ने आपत्ति जताई तो उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी को लेकर वे निशाने पर रहे।
अब यह मांग उठ रही है कि धोनी को बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त गेंदें नहीं मिलती या उन्हें मैदान पर सेट होने वा पूरा मौका नहीं, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपर आना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने इस बात को लेकर अहम बयान दिया है।
डीन जोंस ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) विश्व कप के बाकी बचे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नम्बर चार पर खेलने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं।
जोंस ने कहा कि इस क्रम पर खेलने के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं हैं। जोंस ने रवींद्र जडेजा को भी खिलाए जाने की वकालत की। जोंस का मत है कि ऐसे में जबकि इंग्लैंड की पिचें अब धीमी होती जा रही हैं, एक स्पिनर के तौर पर जडेजा भारत के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
जोंस ने कहा, "टीम जब जीत रही हो तो मैं आम तौर पर इसके साथ छेड़खानी नहीं चाहता लेकिन नम्बर-4 पर खेलने को लेकर मेरी कुछ चिंताएं हैं। मेरा मानना है कि धोनी इस स्थान पर खेलने के लिए सबसे उपयुक्त हैं और साथ ही भारत को जडेजा को भी खिलाना चाहिए। धीमी पिचों पर एक अतिरिक्त स्पिनर ऑब्शन भारत के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।"
जोंस की तरह भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि नम्बर-4 पर धोनी को ही खेलना चाहिए क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए यह स्थान बिल्कुल उपयुक्त है।
ऑलराउंडर इरफान पठान हालांकि मानते हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए और उन्हें नम्बर चार पर आजमाना चाहिए।
Updated on:
29 Jun 2019 04:51 pm
Published on:
29 Jun 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
