
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में क्षमता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद से भारतीय टीम SENA देशों में एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। टीम में कई खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं, लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल पर सवाल खड़े किए हैं। दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह अगले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनकी जगह पर निश्चित तौर पर संकट आ जाएगा।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा कि शुभमन गिल लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें भी इस बात का पता होगा कि यदि आप 20 टेस्ट में 30 के औसत से रन बना रहे हैं तो आप खुद को थोड़ा भाग्यशाली मानेंगे। अगर गिल अगले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो निश्चित तौर पर उनकी जगह संकट में होगी।
बताया कौन होगा गिल का रिप्लेसमेंट
कार्तिक ने आगे कहा कि शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट पर बात करें तो सरफराज खान और रजत पाटीदार जैसे प्लेयर डोमेस्टिक सर्किट में हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में अवसर तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें मध्यक्रम बल्लेबाजी में एकमात्र नाम सरफराज खान की कमी खल रही है।
यह भी पढ़ें : कुछ लोग छिपकर साथ बीयर पीते हैं... डेविड वॉर्नर संन्यास के बाद किसके लिए कही ये बात
सरफराज मध्यक्रम के सबसे बड़े दावेदार
कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि सरफराज जितना अभी सोच रहा है, उससे कहीं जल्दी टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगा। इसके अलावा अभी मध्यक्रम में कोई अन्य नाम आपके पास नहीं है। रजत पाटीदार भी मजबूत दावेदार हैं, मेरा मानना है कि वे इस पर भी जल्द विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें :2024 में टीम इंडिया को नहीं मिलेगा आराम, जानें कब होगी भारत-पाक की भिड़ंत
Published on:
01 Jan 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
