CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगे 2 बड़े झटके, नॉर्टजे के साथ मगाला भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से हुए बाहर
नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 11:30:49 am
World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से ठीक पहले साउथ अफ्रीका की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगाला चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं।


दक्षिण अफ्रीका को लगे 2 बड़े झटके, नॉर्टजे के साथ मगाला भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से हुए बाहर।
World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ दो सप्ताह का समय शेष है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले दो बड़े झटके लगे हैं। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे पीठ की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वह 2019 विश्व कप में चोट के चलते नहीं खेल सके थे। वहीं, रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिसंडा मगाला भी घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।