scriptDuleep Trophy 2024: तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार शतक, टीम को मिली 100 से अधिक रन की बढ़त | duleep-trophy-pratham-singh-and-tilak-varma-centuries-put-india-a-in-ascendancy india d vs india a | Patrika News
क्रिकेट

Duleep Trophy 2024: तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार शतक, टीम को मिली 100 से अधिक रन की बढ़त

India A vs India D, Duleep Trophy 2024: प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने शतक जड़ भारत ए को शनिवार को दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के तीसरे दिन भारत डी के खिलाफ बढ़त दिला दी।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 06:49 pm

Vivek Kumar Singh

Tilak Verma 100
India A vs India D, Duleep Trophy 2024: प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने अपने-अपने शतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर भारत ए को शनिवार को ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत डी के खिलाफ बढ़त दिला दी। बल्लेबाजों के दबदबे वाले दिन, प्रथम (189 गेंदों पर 122 रन) और तिलक (193 गेंदों पर 111* रन) के प्रयासों के साथ-साथ शाश्वत रावत के 88 गेंदों पर 64 रन और कप्तान मयंक अग्रवाल के दूसरे दिन 56 रन की बदौलत भारत ए ने 98 ओवर में 380/3 पर अपनी पारी घोषित की, जिससे भारत डी को 489 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।

149 गेंदों में तिलक ने शतक किया पूरा

स्टंप्स के समय, भारत डी ने 19 ओवर में 62/1 रन बनाए, और एक असंभव जीत दर्ज करने के लिए उसे अभी 426 रन और चाहिए। रिकी भुई (44) और यश दुबे (15) ने अथर्व तायडे के जल्दी आउट होने के बाद स्टंप्स तक भारत डी के लिए पारी को संभाले रखा, जिन्हें इस मैच में दूसरी बार खलील अहमद ने आउट किया। सुबह तिलक क्रीज पर अच्छी तरह से जमे प्रथम के साथ आए, जो तेजी से चौके लगाकर शानदार फॉर्म में बने रहे और 149 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। तिलक भी शुरुआत में शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने ऑफ साइड में तीन चौके लगाए, लेकिन सारांश जैन ने उनका कैच छोड़ कर उन्हें जीवनदान दिया। सौरभ कुमार की गेंद पर पहली स्लिप में प्रथम के आउट होने के बाद तिलक ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली और 65वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।
रियान पराग ने 31 गेंदों में 20 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन स्लॉग स्वीप की वजह से वह आउट हो गए। रावत ने अपने अर्धशतक के दौरान शानदार खेल दिखाया और उनका अच्छा साथ दिया। तिलक ने आक्रामक शॉट खेलते हुए 177 गेंदों में अपना पांचवां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। भारत ए ने चाय के विश्राम के पांच मिनट बाद अपनी पारी घोषित कर दी। तिलक-रावत की साझेदारी 174 गेंदों में 116 रन बनाकर अटूट रही। भारत डी की शुरुआत खराब रही, क्योंकि तीसरे ओवर में तायडे पांच गेंदों पर शून्य पर खलील की गेंद पर मिड-ऑन पर कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए भुई ने अपने दृष्टिकोण में आक्रामकता दिखाई और खलील तथा प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर तेजी से पांच चौके लगाए। भुई ने फिर पिच पर आगे आते हुए शम्स मुलानी की गेंदों पर चौके लगाए, जबकि दुबे ने दूसरे छोर से अपनी पकड़ बनाए रखी और अब तक उनकी 60 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। स्टंप आने से पहले दोनों को एक-एक जीवनदान मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / Duleep Trophy 2024: तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार शतक, टीम को मिली 100 से अधिक रन की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो