
Dwayne Bravo Retirement: टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक और सीएसके में एमएस धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से पूरी तरह संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) उनका आखिरी प्रोफेशनल टी20 टूर्नामेंट होगा। ब्रावो पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि वह सीपीएल में लगातार ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से रिटायरमेंट की जानकारी शेयर की है।
पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि यह एक शानदार यात्रा रही है और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं। टीकेआर वह जगह है, जहां मेरे लिए सब कुछ शुरू हुआ और मेरी टीम के साथ खत्म होगा।
दरअसल, डीजे ब्रावो के नाम से मशहूर ऑलराउंडर सीपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी टीम को तीन चैंपियनशिप दिलाई और कुल मिलाकर पांच खिताब जीते। उनका संन्यास लीग के लिए एक बड़ा नुकसान है, जहां उन्होंने खुद को सीपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है।
बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने तीन साल पहले ही 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद 2023 में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं।
Published on:
01 Sept 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
