17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ENG vs IND 2nd Test: केएल राहुल का अर्द्धशतक, भारत ने चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड पर बना ली इतने रन की बढ़त

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र की समाप्ति पर भारतीय क्रिकेट टीम की कुल बढ़त 357 रन की हो चुकी है।

Rishabh Pant
भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोल रहा है। (Photo Credit - IANS)

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र की समाप्ति पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की कुल बढ़त 357 रन की हो चुकी है। गिल 24 और पंत 41 रन पर खेल रहे हैं।

भारत ने चौथे दिन एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन का पहला झटका करुण नायर के रूप में लगा। भारतीय टीम का स्कोर जब 96 रन था, तब नायर 26 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए नायर ने केएल राहुल के साथ 45 रन की साझेदारी की।

भारत को तीसरा झटका 126 के स्कोर पर लगा। केएल राहुल 84 गेंद पर 10 चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने बोल्ड किया। पंत 35 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 और कप्तान शुभमन गिल 41 गेंद पर 3 चौके की मदद से 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी मैच से यह खिलाड़ी बाहर

करुण नायर ने 8 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह फ्लॉप रहे थे। इसके बावजूद उन्हें इस टेस्ट में मौका दिया गया। नायर को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली। पहली पारी में 31 तो दूसरी पारी में वह 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही पारियों में उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था, जिसमें वह असफल रहे।

पहली पारी में 587 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 407 रन पर समेट कर 180 रन की लीड ली थी। इस आधार पर भारतीय टीम की कुल बढ़त 357 रन की हो चुकी है।

यह पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट है। टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद 0-1 से पिछड़ रही है। दूसरे टेस्ट में तीन बदलावों के साथ उतरी भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने का मौका है।

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra Classic 2025 Live Streaming: नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में दिखाएंगे दम, जानें भारत में कब-कहां देखें इवेंट