
Jasprit Bumrah 5 Wicket hall in Lords Test (Photo- ANI)
इंग्लैंड की पहली पारी लॉर्ड्स टेस्ट में 387 रन पर सिमट गई है। सर्वाधिक 104 रन जो रूट ने बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 251 रन से की थी। सुबह जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और 271 तक इंग्लैंड ने तीन विकेट और गंवा दिए। पहले दिन 99 रन पर नाबाद रूट 104, स्टोक्स 44 और क्रिस वोक्स शून्य पर आउट हुए। तीनों का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। इस दौरान उन्होंने रूट को आउट कर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार रूट को आउट करने वाले गेंदबाजों में बुमराह संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी उन्हें 11 बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। स्मिथ को 51 के स्कोर पर आउट कर सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा। उस समय टीम का स्कोर 355 था। आर्चर नौवें विकेट के रूप में 370 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें बोल्ड कर बुमराह ने अपना पांचवां विकेट लिया। ब्रायडन कार्स आखिरी विकेट के रूप में 387 के स्कोर पर आउट हुए। कार्स 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने आउट किया। इंग्लैंड की पारी दूसरे सत्र में समाप्त हुई। विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज हमेशा से भारतीय टीम की परेशानी रहे हैं। भारतीय टीम ने यहां भी इंग्लैंड की पारी में 271 पर सात विकेट गिरा दिए थे। लेकिन, आखिरी तीन विकेट ने 116 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।
जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे। भारतीय टीम ने फिर खराब फील्डिंग की और कई कैच टपकाए। अगर कैच नहीं छूटे होते तो इंग्लैंड की पारी 300 रन के अंदर सिमट सकती थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच, सिराज और रेड्डी ने दो-दो और जडेजा ने एक विकेट लिए। इसके अलावा सुंदर और आकाश दीप को कोई सफलता नहीं मिली। आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए थे।
Published on:
11 Jul 2025 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
