ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज को बस कुछ दिन रह गए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के बाद नव नियुक्त कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन वार्मअप मैच खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्त किया है, जिसमें इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेले गए दो मैच और एक इंट्रा स्क्वाड मैच है। भारतीय टीम के साथ ही साथ पिछले दो सप्ताह से भारत-ए टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है।
सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, अंशुल कंबोज, खलील अहमद और हर्षित राणा भारत-ए टीम का हिस्सा थे। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षित राणा को इंग्लैंड में रुकने को कहा गया है, जबकि भारत-ए के शेष के शेष खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे। हार्षित राणा ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ केवल एक मैच खेला और 1 विकेट चटकाने में सफलता हांसिल की थी।
हर्षित राणा को इंग्लैंड में रोक गया है। ऐसे में 20 जून से मेजबान टीम के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में उन्हें शामिल किए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई है। यह तब है, जब भारतीय टेस्ट टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Published on:
16 Jun 2025 06:47 pm