IND vs ENG 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत के शतकों से भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 रन और ऋषभ पंत ने 134 रन की पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने 47 रन और रवींद्र जडेजा ने 11 रन बनाए, जबकि डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन और आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर ने निराश किया। साई सुदर्शन और करुण नायर खाता भी नहीं खोल सके।
इंग्लैंड में यह दूसरी बार है, जब टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक ठोका है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में एक पारी में तीन शतक केवल वर्ष 2002 में बनाए थे, जब सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने शतकीय पारी खेली थी और वह भी लीड्स में।
ऐसे में एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक ने उस मुकाबले की याद ताजा कर दी है। इस लिहाज से शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम से 2002 के उस करिश्मे को दोहराने की उम्मीदें क्रिकेट फैंस भी कर रहे हैं, जैसा कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने किया था।
भारत ने 2002 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। भारत को लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहले मैच में 170 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं नॉटिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस मुकाबले राहुल द्रविड़ (148 रन), सचिन तेंदुलकर (193 रन) और कप्तान सौरव गांगुली (128 रन) के शतकों से भारत ने पहली पारी में 8 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। वहीं इंग्लैंड को पहली पारी में 273 रन पर ढेर कर फॉलोऑन खेलने को मजबूर किया था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 309 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत ने 22 से 26 अगस्त 2002 तक चले उस मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 46 रन से हराया था। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस तरह दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर पर रही थी।
सुनील गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1986
राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2002
वीरेंद्र सहवाग, द्रविड़ और मोहम्मद कैफ vs वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट 2006
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025
Updated on:
21 Jun 2025 08:42 pm
Published on:
21 Jun 2025 08:09 pm