7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर आखिरकार जसप्रीत बुमराह ने तोड़ ही दी चुप्पी, कहा-BCCI ….

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह काफी समय से चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

2 min read
Google source verification
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah (Photo Credit- IANS)

Jasprit Bumrah: भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति के लिए वह कप्तान के तौर पर पहली पसंद थे, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें इसे ठुकराना पड़ा। इसके चलते रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया और ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही।

यह भी पढ़ें- PKL 12 से पहले यू मुंबा के कप्तान सुनील कुमार ने जीता दिल, बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे आप

जसप्रीत बुमराह ने बताया कि IPL के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायर होने से पहले मैंने BCCI से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने वर्कलोड के बारे में बात की थी। मैंने उन लोगों से बात की, जिन्होंने मेरी पीठ का इलाज किया है। मैंने सर्जन से भी बात की है, जिन्होंने हमेशा मुझसे कहा है कि आपको वर्कलोड के बारे में कितना सतर्क रहना है। इसलिए फिर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मुझे थोड़ा सतर्क होना होगा। मैंने BCCI को फोन किया और कहा कि मैं नेतृत्व की भूमिका में नहीं देखा जाना चाहता, क्योंकि मैं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टेस्ट मैच नहीं दे पाऊंगा।

भारतीय तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि हां, BCCI टीम इंडिया के नेतृत्व के लिए मेरी ओर देख रहा था। हालांकि फिर मुझे कहना पड़ा कि नहीं, यह टीम के लिए भी उचित नहीं है। आप जानते हैं कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन मैचों की कप्तानी कोई और कर रहा है, दो मैचों की कप्तानी कोई और कर रहा है। यह टीम के लिए उचित नहीं है। मैं हमेशा टीम को पहले रखना चाहता था।

यह भी पढ़ें- ICC Rankings: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना का कमाल, 5 साल बाद फिर बनी नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

यहां यह बता दें कि जसप्रीत बुमराह काफी समय से चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।