scriptENG vs PAK 2nd T20: बटलर, साल्ट, बेयरस्टो और विल जैक्स पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई के लिए तैयार, यहां भारत में देखें लाइव | eng vs pak 2nd t20 live streaming and live telecast in india england vs pakistan t20 series 2024 jos buttler babar azam | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs PAK 2nd T20: बटलर, साल्ट, बेयरस्टो और विल जैक्स पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई के लिए तैयार, यहां भारत में देखें लाइव

ENG vs PAK 2nd T20 Live Streaming: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच को भारत में टीवी और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है।

नई दिल्लीMay 25, 2024 / 02:51 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs PAK
ENG vs PAK Update: इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच शनिवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच के बारिश की वजह से धुल जाने के बाद दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) से पहले अपनी फॉर्म आजमाने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप की टीम (Pakistan’s World Cup Squad) का भी ऐलान हो गया है, ऐसे में बाबर आजम अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 को भी आजमाना चाहेंगे। पिछले संस्करण में यही दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थी, जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार ग्रीन आर्मी ने 7 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया है और उन कमियों को दूर करने की कोशिश की है।

ENG vs PAK 2nd T20 Score और Live मैच कहां देखें?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच को भारत में सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए और टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर जाकर देख सकते हैं। मैच 7 बजे शुरू होगा, मतलब 6.30 बजे टॉस होगा। इस मैच से जुड़ी खबरे आप Patrika.com के स्पोर्ट्स पेज पर भी पढ़ सकते हैं।

ENG vs PAK 2nd T20I के लिए इंग्लैंड

जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड, बेन डकेट, लियम लिविंगस्टन और टॉम हार्टले।

ENG vs PAK 2nd T20I के लिए पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शादाब खान, हसन अली, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी, इरफान खान, उस्मान खान और आगा सलमान।

Hindi News/ Sports / Cricket News / ENG vs PAK 2nd T20: बटलर, साल्ट, बेयरस्टो और विल जैक्स पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई के लिए तैयार, यहां भारत में देखें लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो