scriptPakistan T20 World Cup Sqaud: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 7 खिलाड़ियों का पत्ता काट चयनकर्ताओं ने किया हैरान | pakistan squad for t20-world-cup-2024 babar azam will lead the team azam khan saim ayub new face know who missed out | Patrika News
क्रिकेट

Pakistan T20 World Cup Sqaud: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 7 खिलाड़ियों का पत्ता काट चयनकर्ताओं ने किया हैरान

Pakistan T20 World Cup 2024 Squad Announced: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने ICC Men’s T20 World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया। कमान बाबर आजम को दी गई है तो रिटायरमेंट से लौटे इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी जगह दी गई है।

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 10:01 pm

Vivek Kumar Singh

PAK World Cup 2024 Sqaud
Pakistan Cricket Team for T20 World Cup 2024: शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने आखिरकार डेडलाइन से पहले टीम का ऐलान कर ही दिया। इस बार अनाउंसमेंट काफी अनोखे अंदाज में हुआ। क्रिकेट फैंस ने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया, हालांकि इन पर चयनकर्ताओं ने पहली मुहर लग दी थी। सीनियर टीम मैनेजर वहाब रियाज, मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और असिस्टेंट कोच अजहर महमूद के साथ फिजियो और सपोर्ट स्टाफ का भी चयन हुआ, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे।
शुक्रवार अब्दुल रज्जाक, असद शफीक, बाबर आजम, बिलाल अफजल, गैरी कर्स्टन, मोहम्मद यूसुफ और वहाब रियाज की एक मीटिंग हुई, जिसमें 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी। अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सैम अयूब और उस्मान खान को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।
टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी जगह दी गई है, जो रिटायरमेंट से वापसी कर के आए हैं। इसके अलावा अन्य आठ वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2022 के संस्करण में भाग लिया था। पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 6 जून को मेजबान यूएसए से खेलना है। उसके बाद 9 जून को कांटे की टक्कर होगी, जहां भारत से उनका मुकाबला होगा। पाकिस्तान को ग्रुप A में भारत, यूएसए, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है, जहां से दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी।

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम आयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।

इन 7 खिलाड़ियों का कट गया पत्ता

शान मसूद, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद वसीम जूनियर।

ये भी पढ़ें:  IPL 2024 को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, अब ये टीम बनी सबसे बड़ी दावेदार

Hindi News/ Sports / Cricket News / Pakistan T20 World Cup Sqaud: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 7 खिलाड़ियों का पत्ता काट चयनकर्ताओं ने किया हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो