
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में भी पहले जैसी धार नहीं दिख रही है। यही वजह है कि पहले बांग्लादेश और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम की किरकिरी हुई है। अब पीसीबी इन दोनों स्टार खिलाडि़यों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के मूड में है। रिपोर्ट आ रही है कि इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद लाहौर में सेलेक्शन कमेटी की एक अहम बैठक हुई है। इस बैठक में चेयरमैन मोहसिन नकवी के अलावा 5 मेंटोर भी शामिल हुए थे। बैठक में बाबर आजम के साथ शाहीन अफरीदी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट बाहर करने का फैसला लिया गया है।
दरअसल, पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था। वहीं, हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने भी बाबर आजम का सपोर्ट किया था लेकिन सेलेक्शन कमेटी शायद उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखती। उनका मानना है कि बाबर टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। बाबर ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 35 रन ही बनाए। उन्होंने दिसंबर 2022 से किसी टेस्ट में अर्धशतक तक नहीं बनाया है। इस वजह से बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
बता दें कि नई सेलेक्शन कमेटी में पूर्व आईसीसी अंपायर अलीम दार, आकिब जावेद, असद शाफिक, एनालिस्ट हसन चीमा, अजहर अली के साथ वर्तमान कप्तान और कोच शामिल हैं। शुक्रवार को सेलेक्शन कमेटी की बैठक में कोच मसूद और कोच गिलेस्पी शामिल नहीं हुए थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो बैठक में कुछ मेंटोर ने बाबर आजम का सपोर्ट किया तो कुछ ने टीम से बाहर करने की बात कही।
बाबर आजम के अलावा शाहीन अफरीदी भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे अफरीदी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया था। ऐसे में बाबर आजम के साथ ही शाहीन अफरीदी का भी पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
Updated on:
13 Oct 2024 12:27 pm
Published on:
13 Oct 2024 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
