
Smriti Mandhana (Photo Credit - IANS)
ENG-W vs IND-W 2nd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब पांच मैचों की महिला टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ंत के लिए तैयार है। स्मृति मंधाना के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले महिला टी-20 मुकाबले में 97 रन से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। आगामी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। ऐसे में सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है।
महिला टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड और भारत के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले हुए हैं। इन मैचों में इंंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को जहां भारतीय टीम के खिलाफ 22 मैच में जीत मिली है, वहीं उसे 9 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में 1 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा। इससे आधा घंटे पूर्व टॉस होगा।
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे महिला टी-20 मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैन कोड के ऐप-वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।
भारत महिला- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, सयाली सतघरे, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्री चरनी, राधा यादव।
इंग्लैंड महिला- नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, पैगे स्कोल्फ़ील्ड, लिंसे स्मिथ, ईसी वोंग, डैनी व्याट हॉज।
Published on:
30 Jun 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
