10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति मंधाना ने टी-20 में शतक जड़कर हांसिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला

ENG-W vs IND-W: स्मृति मंधाना के शानदार शतक (112 रन) की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 14.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। इस तरह भारत ने पांच मैचों की महिला टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर दौरे की शानदार शुरुआत की है।

2 min read
Google source verification
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana (Photo Credit- BCCI Women)

ENG-W vs IND-W: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जहां इस प्रारूप में पहला शतक ठोका, वहीं अपना सर्वोच्च स्कोर भी बना डाला। इतना ही नहीं, उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 विकेट पर 210 रन का सर्वोच्च स्कोर भी बना डाला।

ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 62 गेंद में 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के की बदौलत 112 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी की बदौलत वह महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गईं। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वह सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाली दुनिया की पांचवीं महिला क्रिकेटर बन गईं। इतना ही नहीं, स्मृति मंधाना टी-20 में शतक लगाने वाली हरमनप्रीत कौर के बाद दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

महिला क्रिकेट में सभी प्रारूपो में शतक लगाने का कारनामा हीथर नाइट (इंग्लैंड), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) और अब स्मृति मंधाना (भारत) हैं।

भारतीय महिला टीम ने जीता मैच

स्मृति मंधाना के शानदार शतक (112 रन) की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 14.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह मैच 97 रन से जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। इस तरह भारत ने पांच मैचों की महिला टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर दौरे की शानदार शुरुआत की है। भारत की ओर डेब्यू करने वाली स्पिनर श्री चरणी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 2-2 जबकि अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।

यह भी पढ़ें- डेब्यू टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का किया बुरा हाल, शतक ठोक तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड