
ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा। लॉर्डस में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 114 रनों से बड़ी जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, जिसके लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। लॉर्डस में संन्यास लेने वाले स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जो कि 4 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।
बता दें कि जेम्स एंडरसन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट लॉर्ड्स में खेला था और चार विकेट भी हासिल किए थे। अब एंडरसन क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह मार्क वुड को मौका दिया गया है। 2003 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में कुल 704 विकेट हासिल किए। वह मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और शोएब बशीर।
Updated on:
17 Jul 2024 10:27 am
Published on:
17 Jul 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
