12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

England Cricket Captain: मैकुलम ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जोस बटलर की जगह बनेंगे इंग्लैंड के 2 कप्तान?

Brendon Mccullum on England Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड बिना किसी मुकाबले के जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जिसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

2 min read
Google source verification
Brendon Mccullum

England Cricket Team Captains Update: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अपने नए कप्तान के बारे में जल्द ही फैसला करना होगा। मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कप्तानी के मुद्दों पर बात करते हुए संकेत दिया कि इंग्लैंड दो कप्तानों को चुन सकता है। मतलब ये है कि वनडे के लिए कप्तान अलग और टी20 के लिए कप्तान अलग हो सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को परखने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड के ग्रुप चरण में जल्दी बाहर होने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनके अभियान का अंतिम मैच शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारी हार के साथ समाप्त हुआ।

बड़े बदलाव के दिए संकेत

बटलर के इस्तीफे के बाद मैकुलम और इंग्लैंड के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लेना बाकी है कि टीम की कमान कौन संभालेगा। मई 2011 से लेकर अब तक, जब से एंड्रयू स्ट्रॉस, एलिस्टेयर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों का नेतृत्व किया है, तब से इंग्लैंड में तीन अलग-अलग कप्तान नहीं रहे हैं। मैकुलम ने कहा, "हम अगले कुछ हफ़्तों में इस पर काम करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस बात की अच्छी जानकारी हो कि संरचना कैसी दिखती है, चीजें कैसे रखी जाती हैं और प्रत्येक टीम को क्या चाहिए। अगर दोनों फॉर्मेट को एक ही खिलाड़ी संभालता है तो यह बढ़िया है। अगर दो खिलाड़ियों की जरूरत बड़ी तो वो भी बढ़िया है।

उन्होंने कहा, "ये तो स्पष्ट है कि टीम में बदलाव होने जा रहा है… और टीम में जो नए खिलाड़ी या कप्तान आएंगे, वो अपने साथ कुछ विचार लाएंगे और चीजों पर अपनी खुद की शैली को छापना चाहेंगे। इसलिए, टीम का स्वाभाविक विकास होगा। इंग्लैंड आने वाले हफ्तों में स्थिति का जायजा लेगा और फिर उत्तराधिकारी नियुक्त करने के लिए आगे बढ़ेगा। इंग्लैंड का अगला व्हाइट-बॉल असाइनमेंट 29 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होगा और अगला आईसीसी इवेंट फरवरी और मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाला टी20 विश्व कप है।

मैकुलम ने कहा, "मैं अगले कुछ दिनों में घर आ जाऊंगा और फिर इसके बारे में सोचना शुरू करूंगा, और इंग्लैंड के क्रिकेट मैनेजर रॉब और ईसीबी के लोगों के साथ इस बारे में बातचीत शुरू करूंगा कि हमारे लिए कौन सही व्यक्ति है। फिर उन्हें क्या चाहिए और हम इस दौरे और इस टूर्नामेंट में जो सबक सीखे हैं, उन्हें कैसे सीखना शुरू करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी हैं।''

इंग्लैंड में आत्मविश्वास की कमी

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कोच ने टूर्नामेंट में जीत न मिलने के लिए अपने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि हममें आत्मविश्वास की कमी थी और मुझे लगा कि आज इसका एक और उदाहरण है। कभी-कभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास थोड़ा कम होता है और हमें वह आउटपुट नहीं मिल पाता जो हम चाहते हैं और इसलिए आप खुद को टूर्नामेंट से बाहर पाते हैं।

ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा