नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2020 11:34:31 pm
Mazkoor Alam
Coronavirus के बाद जब से इंग्लैंड में क्रिकेट शुरू हुआ है, तब से इंग्लैंड की टीम ने अपनी टेस्ट टीम अलग और सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम अलग बना रखी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने यह जिद छोड़ दी है।
लंदन : कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद जब से इंग्लैंड में क्रिकेट शुरू हुआ है, तब से इंग्लैंड की टीम ने अपनी टेस्ट टीम अलग और सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम अलग बना रखी थी। इन्हीं अलग-अलग टीमों से खेल कर उसने वेस्टइंडीज, ऑयरलैंड और अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है, लेकिन अब उसे पाकिस्तान के बाद अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए उसने ऐसा कोई जोखिम नहीं उठाया है और अपनी पूरी ताकत से टीम चुनी है।