scriptWC Records: इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच में लग गया रिकॉर्ड्स का अंबार, विस्तृत जानकारी के साथ देखें सभी आंकड़े | england vs bangladesh wc match statistics and cricket records | Patrika News
क्रिकेट

WC Records: इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच में लग गया रिकॉर्ड्स का अंबार, विस्तृत जानकारी के साथ देखें सभी आंकड़े

जेसन रॉय ने इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया वर्ल्ड कप मैचों में अपना सबसे बड़ा स्कोर
मीरपुर के बाद कॉर्डिफ है बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सबसे पसंदीदा जगह

नई दिल्लीJun 09, 2019 / 11:30 am

Patrika Desk

Eng vs Ban

कार्डिफ। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच का हाल कुछ ऐसा रहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( bangladesh cricket team ) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। टीम का निर्णय गलत साबित हुआ और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) ने रनों का पहाड़ ही खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Cricket World Cup लारा-रिचर्ड्स के बाद क्रिस गेल ने हासिल किया ये मुकाम

इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 बना डाले। इसमें जेसन रॉय ( Jason Roy ) की शानदार शतकीय पारी (153) भी शामिल रही। जवाबी पारी खेलते हुए बांद्लादेश ने ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ( shakib al hasan ) के शतक के बावजूद 280 रन ही बनाए।

PHOTOS विश्व कप 2019: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने इंग्लैंड पहुंची वतन की मिट्टी

बांग्लादेश को इस मैच में 106 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं इंग्लैंड ने अपने खाते में एक और जीत दर्ज करते हुए खिताब की ओर मजबूती से एक और कदम बढ़ाया। जेसन रॉय को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

WC 2019: डेविड वॉर्नर की गेंद से फूटा भारतीय मूल के गेंदबाज का सिर, ऑस्ट्रेलियाई खेमे के फूले

यह मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से बेहद खास रहा। मैच के दौरान बने सभी रिकॉर्ड्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Cricket Records :

वनडे मैचों में लगातार 300+ स्कोर बनाने वाली टीमेंः

300+ स्कोरटीमसाल
7 बारइंग्लैंड2019
6 बारऑस्ट्रेलिया2007
5 बारश्रीलंका2006
5 बारभारत2017

बांग्लादेश की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से वनडे में शतकीय साझेदारियांः

शतकीय साझेदारीखिलाड़ी
6 बारमुशफिकुर रहीम-शाकिल अल हसन
5 बारमुशफिकुर रहीम-तमीम इकबाल
5 बारसौम्य सरकार-तमीम इकबाल

Home / Sports / Cricket News / WC Records: इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच में लग गया रिकॉर्ड्स का अंबार, विस्तृत जानकारी के साथ देखें सभी आंकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो