17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ENG vs IND 1st Test: 99 रन पर हैरी ब्रुक ने कर दी गलती और पकड़ लिया सिर, लौटना पड़ा पवेलियन, देखें Video

276 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन इंग्लैंड के टी20 कप्तान हैरी ब्रुक क्रीज पर थे और जैमी स्मिथ-क्रिस वॉक्स के साथ मिलकर अपने शतक के करीब पहुंचे लेकिन 99 के स्कोर पर वह गलती कर बैठे और पवेलियन लौट गए।

Harry Brook at Headingley Test (Photo-Sony Sports Networks)
Harry Brook at Headingley Test (Photo-Sony Sports Networks)

England vs India 1st Test: इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने रविवार को हेडिंग्ले में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट के तीसरे दिन 99 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। आउट होने के बाद उन्हें अपनी गलती का अंदाजा हुआ और उन्होंने अपना सिर पकड़ दिया। ब्रुक ने 112 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली। वह आसानी से शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर के सामने उन्होंने बल्ला चला दिया और गेंद थर्ड मैन पर खड़े शार्दुल ठाकुर के हाथों में सुरक्षित पहुंच गई। इससे पहले ओली पोप ने 106 रन की पारी खेली तो भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया।

ब्रूक को कई बार मिला जीवनदान

दूसरे दिन स्टंप्स के समय जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ब्रूक लगभग शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन रीप्ले में पता चला कि यह नो-बॉल थी, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उन्हें एक और जीवनदान तब मिला जब 46 रन पर ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया, क्योंकि ब्रूक ने आखिरकार 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और सत्र का अंत 57 रन बनाकर किया। जेमी स्मिथ ने 45 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया और ब्रूक के साथ उनकी साझेदारी 73 गेंदों पर 51 रन की रही। ऐसे में इंग्लैंड को भारत पर बढ़त लेने का मौका मिलेगा, जिसने अधिक नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की, हालांकि जसप्रीत बुमराह अपने तीन विकेटों में और इजाफा नहीं कर सके और दूसरे सत्र में उनके पास अधिक सफलता हासिल करने का मौका होगा।

ब्रुक ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चौका लगाया और फिर मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया। रात के शतकवीर ओली पोप ने कृष्णा की गेंद पर केवल छह रन जोड़े और ऋषभ पंत को टेस्ट मैचों में अपना 150वां कैच दिया। लेकिन ब्रूक ने अपने लॉफ्ट, स्टीयर, ड्राइव और रैंप शॉट्स से अपना दबदबा बनाए रखा। मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट होने से पहले बेन स्टोक्स 52 गेंदों पर 20 रन बनाकर खराब फॉर्म में दिखे, जिससे इंग्लैंड के कप्तान ने हताशा में अपना बल्ला हवा में उछाल दिया। स्मिथ ने सिराज और शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर बाउंड्री लगाने में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जडेजा की गेंद पर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर उनकी अंदरूनी किनारा डेब्यू करने वाले बी साई सुदर्शन के हाथ से निकल गया।

ब्रुक को 46 रन पर जीवनदान तब मिला जब पंत गेंद को पकड़ने में विफल रहे और रिबाउंड पर कैच नहीं ले सके, यह कैच फिर से जडेजा की गेंद पर आया, जिन्हें पिच से कुछ मदद मिल रही थी। हालांकि ब्रूक आखिरकार आउट हुए लेकिन वह प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हुए।

ये भी पढ़ें: नहीं रहे इंग्लैंड के ये पूर्व तूफानी गेंदबाज, बीमारी ने ले ली जान, क्रिकेट जगत में पसरा मातम