27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया ने आज नहीं किया ये काम तो मैनचेस्टर में पारी से हार के साथ सीरीज भी गंवा देगा भारत

Team India is in Danger Zone: मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में भारत पर पारी से हार के खतरे के साथ ही सीरीज गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है, क्‍योंकि अब तक खेले गए तीन दिन के खेल में टीम इंडिया ने ज्‍यादातर सेशन गंवाए हैं। अब यहां से भारत के लिए क्‍या संभावना हो सकती है? आइये जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 26, 2025

Team India is in Danger Zone

Team India is in Danger Zone: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Team India is in Danger Zone: इंग्‍लैंड के दौरे पर खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 3 मुकाबलों के बाद भारत 1-2 से पीछे है। सीरीज का चौथा और अहम मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है, जिसके तीन दिन का खेल हो चुका है और भारतीय टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और इन सभी मैचों के नतीजे आखिरी दिन आए थे। वहीं, ओल्‍ड ट्रैफर्ड में भारत का प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, यहां से कोई चमत्‍कार ही टीम इंडिया को बचा सकता है।

मंडरा रहा पारी से हार का खतरा

भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन स्‍टंप तक 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं। अब इंग्‍लैंड के पास 186 रनों की लीड है। अगर इंग्लिश टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में 250 से ऊपर की लीड हासिल कर ली तो भारत पर पारी से हार का खतरा मंडरा सकता है।

ऐसा करने पर बढ़ सकती है ड्रॉ की संभावना

भारत को आज चौथे दिन इंग्‍लैंड को पहले सेशन में 200 की लीड के आसपास समेटना होगा। इसके बाद उसे अपने शीर्ष बल्‍लेबाजों से कुछ बड़ी पारियों के साथ टिककर खेलने की उम्‍मीद करनी होगी। अगर भारतीय टीम आज इंग्‍लैंड को जल्‍द ऑलआउट कर पूरे दिन में एक-दो विकेट गंवाकर इंग्‍लैंड की लीड को उतारकर खुद बढ़त हासिल करने में सफल हो गया तो वह मैच को ड्रॉ की ओर ले जा सकता है, लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते इसकी संभावना बहुत कम हैं।

4 शीर्ष बल्‍लेबाज और 3 ऑलराउंडर के साथ ही खेलना मजबूरी

भारत के सामने ऋषभ पंत जैसे इनफॉर्म बल्‍लेबाज का चोटिल होना भी एक बड़ी समस्‍या है। वह शायद ही चौथी पारी में बल्‍लेबाजी को उतरें। ऐसे में टीम इंडिया के पास चार शीर्ष बल्‍लेबाज और तीन ऑलराउंडर होंगे। इस तरह अब आगे इस मुकाबले में भारत की मुश्किल बढ़ने वाली हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्‍चिंतताओं का खेल कहा जाता है। यहां कब क्‍या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग