
Ishan Kishan Shreyas Iyer Controversy: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद भी विवाद जारी है। आए दिन इन दोनों को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और फैंस निशाना बना रहे हैं। ईशान और अय्यर के इस विवाद में अब एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की भी एंट्री हो गई है। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देने पर इन दोनों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को आईपीएल के साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता पर रखना चाहिए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने टीओआई से बातचीत में कहा कि मैं पिछले काफी समय से कहता आ रहा हूं कि पैसा कमाओ, कौन मना करता है? पैसा कमाना चाहिए... लेकिन ऐसा भी नहीं करना चाहिए कि आप घरेलू क्रिकेट के साथ देश को भी महत्व नहीं दें। ये बात अब खिलाड़ियों के दिमाग में मजबूती से बैठ गई होगी। खिलाड़ी अक्सर यही सोचते हैं कि एक महीने आराम के बाद फिर खेलूंगा। मैं इतना पैसा कैसे छोड़ सकता हूं, लेकिन ये सोच सही नहीं। पैसा महत्वपूर्ण है, लेकिन उतना भी नहीं।
इसलिए बीसीसीआई ने दी सजा
बता दें पिछले दिनों ही बीसीसीआई ने 2023-24 के लिए खिलाडि़यों की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की थी। जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के नाम नहीं थे। इससे पहले इन दोनों को बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दी थी। इन दोनों ने उसकी अनदेखी करते हुए घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। ईशान किशन ने मानसिक तनाव के चलते खेल से दूरी बनाई तो श्रेयस अय्यर पीठ दर्द का बहाना बनाकर घरेलू क्रिकेट नहीं खेला।
यह भी पढ़ें :WPL 2024: आरसीबी की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, जानें अन्य टीमों का हाल
अब आईपीएल खेलते आएंगे नजर
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद आए दिन ईशान किशन और श्रेयस को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और फैंस निशाना बना रहे हैं। अब ये दोनों आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखेंगे। देखने वाली बात ये होगी कि ये दोनों आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं?
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की कीमतों ने तोड़ा वनडे विश्व कप का रिकॉर्ड
Published on:
05 Mar 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
