
डेविड ट्रिस्ट (फोटो क्रेडिट-X NZC)
David Trist Dies: न्यूजीलैंड के पूर्व कोच डेविड ट्रिस्ट का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। डेविड ट्रिस्ट ने 1999 में न्यूजीलैंड के कोच की भुमिका संभाली थी और 2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में टीम को जीत दिला दी, जिसे अब चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। ट्रिस्ट ने कोचिंग में आने से पहले कैंटरबरी के लिए 14 साल तक खेला। उनका कोचिंग सफर कैंटरबरी, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, नीदरलैंड से होकर न्यूजीलैंड पहुंचा था। उन्होंने 1999 में स्टीव रिक्सन के बाद न्यूजीलैंड की नेशनल टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली।
हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ दो साल का था, लेकिन ट्रिस्ट ने न्यूजीलैंड को पहला बड़ा आईसीसी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में, टीम ने नैरोबी में फाइनल में भारत को चार विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने 1999 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत हासिल की। हैरान करने वाली बात ये रही कि इस बार भी उन्होंने फाइनल में भारत को हराया और खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने ने अब तक सिर्फ दो आईसीसी के खिताब जीते हैं और दोनों बार उन्होंने फाइनल में भारतीय टीम को हराया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट को पूर्व ब्लैककैप्स कोच डेविड ट्रिस्ट के निधन की पुष्टि करते हुए गहरा दुख हुआ है, जिनका कल क्राइस्टचर्च में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एनजेडसी डेविड के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।"
कैंटरबरी के लिए 14 साल तक गेंदबाजी करने के बावजूद नेशनल टीम में जगह बनाने से चूकने वाले ट्रिस्ट ने कोच के तौर में वह सब हासिल किया, जो वह चाहते थे। उन्होंने न्यूजीलैंड को आईसीसी खिताब दिलाया। उन्होंने न सिर्फ न्यूजीलैंड बल्कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों की भी कोचिंग सेवाएं दी हैं। उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 57 विकेट हासिल किए। लिस्ट A के भी उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं।
Updated on:
30 May 2025 01:17 pm
Published on:
30 May 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
