
IPL Trophy (Photo Credit: IANS)
Five big Records of IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है। दुनिया भर के क्रिकेटर IPL में खेलने को लेकर उत्सुक रहते हैं, क्योंकि इस लीग में खेलकर वह ना सिर्फ मालामाल होते हैं, बल्कि धुरंधर खिलाड़ियों के बीच खेलकर खुद को बेहतर बनाने का मौका मिलता है। 2008 से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट गुजरते साल के साथ और अधिक प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है, तभी तो IPL कुछ वर्षों से भारत में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला कीवर्ड बन गया है। वैसे IPL में कई रिकॉर्ड बनते बिगड़ते रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है। आइए IPL इतिहास के उन पांच रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर..
IPL के उद्घाटन सत्र 2008 में पहला मुकाबला 18 अप्रैल को KKR और RCB के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 73 गेंदों में 158 रन ठोक डाले, जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे। यह IPL डेब्यू मैच में किसी खिलाड़ी की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि आईपीएल में सबसे स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 66 गेंदों में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी।
आईपीएल में सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी का रिकॉर्ड (आईपीएल मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर) कैरेबियाई क्रिकेटर सुनील नरेन को है, जिन्होंने 2012, 2018 और 2024 में यह पुरस्कार जीता था। तब उस वक्त में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम लागू था और सुनील नरेन ने कुल 450 MVP पॉइंट्स हासिल किए थे। वह आईपीएल इतिहास के एक मात्र खिलाड़ी है, जिन्होंने एक सीजन में 400 पॉइंट्स के आंकड़े को पार किया है।
IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मात्र टीम है, जिसने एक सीजन में लीग मैच के सभी अवे मुकाबले जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह कारनामा IPL 2025 में किया है। RCB ने इस सीजन सातों अवे मुकाबले कोलकाता, चेन्नऊ, मुंबई, जयपुर, मुल्लांपुर, दिल्ली और लखनऊ में जीते। इतना ही नहीं क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स पर मुल्लांपुर में भी जीत हासिल की। अब यदि फाइनल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वह एक सीजन में अवे मुकाबलों में शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम कर लेगी, जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।
IPL 2019 में महज 12 अंक अर्जित कर सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जोकि एक रिकॉर्ड है। उस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के 12-12 अंक थे। ऐसे में बेहतर रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह मिली थी, वहीं मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर और दिल्ली कैपिटल्स ने 18-18 अंक अर्जित कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
सुनील नरेन एक मात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने कम से कम 14 मैचों वाले तीन आईपीएल सीजन में छह से कम इकॉनमी रेट से बॉलिंग की। सुनील नरेन IPL सीरीज 2012 में 5.48, 2013 में 5.47 और 2022 में 5.57 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग की। वहीं दूसरी ओर लसिथ मलिंगा, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन, राशिद खान और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज सिर्फ एक बार ही यह कमाल कर पाए।
Published on:
01 Jun 2025 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
