
इंग्लैंड की टीम ने निकाला, अब इस देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहा ये क्रिकेटर।
Gary Ballance : नस्लभेद के दोषी पाए जाने पर इंग्लैंड छोड़ने वाले क्रिकेटर गैरी बैलेंस अब अपने क्रिकेट करियर का आगाज नए सिरे से करने वाले हैं। इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके गैरी बैलेंस को अब जिम्बाब्वे की टी20 टीम में चुना गया है। अब वह 12 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। बता दें गैरी बैलेंस का पिछले वर्ष यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट ने अनुबंध रद्द कर दिया था। नस्लभेद में दोषी पाए जाने के बाद गैरी ने इंग्लैंड ही छोड़ दिया था अब वह अपने देश जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं।
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किए जाने के बाद गैरी बैलेंस जिम्बाब्वे के लिए पदार्पण करने को तैयार हैं। वह अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में टी20 वल्र्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने वाली 15 सदस्यीय टीम में किए गए चार बदलावों में से एक है। बैलेंस के अलावा, टीम में अन्य नए चेहरों में तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया और विक्टर न्याउची हैं। चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा और बल्लेबाज मिल्टन शुम्बा के साथ चयन से चूक गए हैं।
इंग्लैंड के लिए खेले 16 वनडे और 23 टेस्ट
बता दें गैरी बैलेंस 2014 और 2017 के बीच इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट और 16 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। बैलेंस ने काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशायर से अपने रिलीज होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए और अपने देश के लिए दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।
यह भी पढ़े - दीपक हुड्डा की शर्मनाक करतूत, लाइव मैच में अंपायर को दी गंदी गाली
जिम्बाब्वे की टीम
क्रेग इर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रयान बर्ल, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची और सीन विलियम्स।
यह भी पढ़े -श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, संजू सैमसन पूरी सीरीज से बाहर
Published on:
05 Jan 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
