9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई, जानें कौन है होने वाली दुल्हन

Arjun Tendulkar got engaged to Saaniya Chandok: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के प्रमुख व्यवसायी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है।

2 min read
Google source verification
Arjun Tendulkar with his parents and Sister

Arjun Tendulkar with his parents and sister (File Photo Credit – IANS)

Arjun Tendulkar has gotten engaged to Saaniya Chandok: पूर्व भारतीय कप्तान और 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के प्रमुख व्यवसायी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। घई परिवार इंटरकांटिनेंटल होटल और आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई के मौके पर दोनों पक्षों के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए । 25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वह घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

वहीं सानिया चंडोक मुंबई के बड़े व्यावसायिक परिवारों में से एक से आती हैं और कम सार्वजनिक प्रोफ़ाइल रखने के लिए जानी जाती हैं। यहां यह भी बता दें कि दोनों परिवारों की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

एक नजर अर्जुन तेंदुलकर के करियर पर..

25 वर्षीय बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलते हुए काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने 17 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3.31 की इकॉनमी और 33.51 की औसत से कुल 37 विकेट चटकाए हैं, जबकि इतने ही मैच की 23 इनिंग में बैटिंग करते हुए कुल 532 रन बनाए हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने लिस्ट-ए क्रिकेट की 18 मैच की 18 इनिंग में 5.36 की इकॉनमी से कुल 25 विकेट चटकाए हैं, वहीं बैटिंग में इतने ही मैच में की 10 इनिंग में 17.00 की औसत से 102 रन बनाए हैं।

अर्जुल तेंदुलकर ने टी-20 क्रिकेट में 24 मैच में 8.75 की इकॉनमी से कुल 24 विकेट झटके हैं, जबकि बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे छोट प्रारूप में इतने ही मैच की 11 इनिंग में 123.95 की स्ट्राइक से कुल 119 रन बनाए हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग