27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा, सचिन होंगे सम्मानित

सौरव गांगुली भारत में होने वाले दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह इसे ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Pm modi

कोलकाता : भारत में पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम इडेन गार्डेन में 22 से 26 नवंबर को होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने की कोशिश में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली व्यापक स्तर पर खुद जुटे हुए हैं। इस मैच की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। गुरुवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह मौका भारत के लिए खा है, इसलिए वह खास-खास लोगों को कोलकाता बुलाने की कोशिश में हैं। वह चाहते हैं कि इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां मौजूद रहें।

शाकिब को एक और झटका, एमसीसी समिति से भी देना पड़ा इस्तीफा

प्रधानमंत्री को भी भेजा निमंत्रण

गांगुली ने बताया कि वह इस मौके को वह एक शानदार इवेंट में तब्दील करेंगे। दो-तीन दिनों में वह पूरा खाका संवाददाताओं को उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री के अलावा सीएबी ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों-अभिनव बिंद्रा, एमसी मैरी कॉम और पीवी सिंधु को भी इस मौके पर सम्मानित करेगा।

हॉन्गकॉन्ग के कप्तान अंशुमान रथ ने भारत से खेलने के लिए अपनी टीम छोड़ी

सचिन समेत कई क्रिकेटर होंगे सम्मानित

बता दें कि बांग्लादेश की टीम भारत दौरे के लिए नई दिल्ली आ चुकी है। वह यहां पहला टी-20 मैच खेलेगी और दौरे के अंतिम मैच खेलने के लिए कोलकाता जाएगी। दौरे के अंत में होने वाला यह दिन रात का यह टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर को खेला जाएगा। इस मौके पर बंगाल क्रिकेट संघ साल 2000 में बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के सदस्यों को भी सम्मानित करेगा। बता दें कि इस टीम में क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे।