
Happy Birthday Garry Sobers
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) और विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक सर गैरी सोबर्स 28 जुलाई को अपना 84वां जन्मदिन (Happy Birthday Garry Sobers) मना रहे हैं। जैसे बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) निर्विवाद रूप से महानतम हैं, वैसे ही हरफनमौलाओं की बात की जाए तो सर गैरी सोबर्स (Sir Garry Sobers) को महानतम कहना कहीं से गलत नहीं होगा। इसके गवाह आंकड़ें भी हैं। लेकिन यह बात अब शायद बहुत कम लोगों को याद होगी कि वह भारतीय अभिनेत्री अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) को दिल दे बैठे थे और इन दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन किसी कारणवश टूट गई। इसके बाद सोबर्स ने ऑस्ट्रेलियाई मूल की लड़की प्रू कर्बी से शादी रचाई।
अविश्वसनीय है टेस्ट करियर
अगर गैरी सोबर्स के टेस्ट का करियर रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अविश्वसनीय है। अपने करियर में उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 57.78 की बेहतरीन औसत से 8032 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 26 शतक भी लगाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कैरीबियाई दिग्गज तेज गेंदबाजों के बीच अनियमित रूप से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 235 विकेट अपने नाम किए।
महज 21 साल की उम्र में बनाया विश्व कीर्तिमान
गैरी सोबर्स ने महज 17 साल की उम्र में 1954 में वेस्टइंडीज के लिए बतौर गेंदबाज टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन इसके महज चार साल बाद ऐसी अविश्वसनीय पारी खेली, जिसके बारे में उस वक्त तक कोई बल्लेबाज भी शायद ही इसकी कल्पना करता होगा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रन बना डाले। यह रिकॉर्ड 36 साल तक टेस्ट क्रिकेट में एवरेस्ट की तरह सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना रहा, जिसे 1994 में 375 रन बनाकर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने तोड़ा। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) ने 380 और फिर ब्रायन लारा ने 400 नाबाद रन की पारी खेल डाली। लेकिन इसके बाद तो सोबर्स वेस्टइंडीज टीम में बतौर बल्लेबाज भी स्थापित हो गए।
प्रथम श्रेणी में सबसे पहले छह गेंद पर छह छक्के लगाए
गैरी सोबर्स सिर्फ अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज ही नहीं थे, बल्कि वह विस्फोटक बल्लेबाज भी थे। पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह गेंद पर छह छक्के सोबर्स ने ही लगाए थे। उन्होंने मैल्कम नैश (Malcolm Nash) के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़कर विश्व कीर्तिमान बनाया था। बाद में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने तिलक राजू (Tilak Raju) की गेंद पर छह छक्के लगाए थे। हालांकि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) समेत और कई बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया, लेकिन जब सोबर्स ने ऐसा किया था, तब यह काफी बड़ी बात थी। इसी वजह से सर डॉन ब्रेडमैन भी सोबर्स की बल्लेबाजी को पसंद किया करते थे।
बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए थे सोबर्स
सर गैरी सोबर्स बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए थे। इस कारण 16 साल की उम्र तक वह शॉर्ट्स में ही क्रिकेट खेलते थे। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह क्रिकेट खेलने के लिए ड्रेस बनवा सकें। 1952-53 में जब उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू का मौका मिला, तब बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने पैसे से उन्हें सफेद किट दिलाई थी।
Updated on:
28 Jul 2020 08:08 pm
Published on:
28 Jul 2020 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
