
Gautam Gambhir says Goodbye to KKR: बीसीसीआई जल्द ही भारत के नए हेड कोच की घोषणा करने वाला है, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत की टी20 विश्व कप में जीत के साथ समाप्त हो गया है। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर अगले कोच होंगे। हालांकि पूर्व क्रिकेटर इस बारे में चुप्पी साध रखी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा से पहले गौतम गंभीर ने कथित तौर पर शुक्रवार को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स को अलविदा कह दिया है।
दरअसल, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, दो बार आईपीएल खिताब जीतने वाले केकेआर के कप्तान गंभीर ने शुक्रवार को ईडन गार्डन का दौरा किया और फ्रैंचाइज़ी और फैंस को अलविदा कहते हुए एक वीडियो शूट किया। पता चला है कि वीडियो में केकेआर के साथ गंभीर के सफर को दिखाया जाएगा। रिपोर्ट में बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज 5 जुलाई को ईडन गार्डन्स में मौजूद थे।
हालांकि अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह एक साधारण कार्यक्रम था, लेकिन गंभीर अपने फैंस को एक संदेश के साथ अलविदा कहना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने ईडन में एक वीडियो शूट किया। गंभीर का केकेआर और ईडन गार्डन्स से गहरा नाता है। वह 2012 और 2014 में टीम को दो आईपीएल खिताब जिताने वाले पहले कप्तान थे। वह 2024 संस्करण के लिए एक संरक्षक के रूप में फ्रैंचाइज़ी में लौटे और श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम को तीसरी बार ट्रॉफी उठाने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को किसी का नाम बताए बिना कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से नया हेए कोच मिल जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी-20 और इतने ही एकदिवसीय मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।
Published on:
07 Jul 2024 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
