
रांची : अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उनकी सब ओर तारीफ हो रही है। अब इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि उनका अनुशासन तारीफ के काबिल है। बता दें कि ग्रीम स्मिथ ने उक्त बातें कमेंट्री के दौरान कही।
सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में एक हैं रोहित
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अनुशासन ही उन्हें महान बल्लेबाज बनाता हैं। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि रोहित ने अपने प्रदर्शन से उन्हें काफी प्रभावित किया है। इस खेल को लेकर उनका जुनून, अनुशासन और रणनीति, उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक बनाता है।
अनुभवहीन स्पिन गेंदबाजी भी बना समस्या
ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन पर कहा कि रोहित के प्रदर्शन के अलावा पुरानी गेंद से दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी भी खुलकर सामने आई। दक्षिण अफ्रीका में अनुभवहीन स्पिन गेंदबाजों के होने से रोहित की समस्या आसान हुई। स्पिन गेंदबाजों ने रोहित को खुलकर खेलने की आजादी दी। इस कारण भी पूरे सीरीज में रोहित अब तक शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
Updated on:
20 Oct 2019 10:11 pm
Published on:
20 Oct 2019 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
