3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GT vs MI Highlights: साई सुदर्शन की तूफानी फिफ्टी, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

GT vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस है।

2 min read
Google source verification
Sai Sudharsan

GT vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस टीम के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस टीम को जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य दिया।

शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने अर्द्धशतक ठोका। उन्होंने 41 गेंद का सामाना किया और 4 चौके और 2 छक्के संग 63 रन बनाकर आउट हुए।

गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन और शुभमन गिल बतौर ओपनर बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों बल्लेबाजों मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए बिना विकेट गंवाए पावरप्ले में 66 रन कूट डाले। हालाकि 8.3 वें ओवर में यह साझेदारी टूट गई और कप्तान शुभमन गिल 27 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 51 रन जोड़े। दोनों की यह साझेदारी 13.5वें ओवर में टूटी।

यह भी पढ़ें- KL Rahul अगला IPL मैच खेलेंगे या नहीं? Delhi Capitals ने दिया यह हिंट

बटलर के आउट होने के बाद मुंबई ने मुकाबले में वापसी करते हुए शाहरुख खान (9 रन), साई सुदर्शन (63 रन, 41 गेंद, 4 चौका, 2 छक्का), शेरफेन रदरफोर्ड (18 रन) और राहुल तेवतिया को जल्द पवेलियन भेज गुजरात टाइटंस पर दबाव बढ़ा दिया। हालाकि इसके बाद राशिद खान (6 रन), कगिसो रबाडा (नाबाद 7 रन) और साई किशोर ( 1 रन ) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन तक पहुंचाया।

मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ड, दीपक चाहर और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट चटकाए।