3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KL Rahul अगला IPL मैच खेलेंगे या नहीं? Delhi Capitals ने दिया यह हिंट

KL Rahul: स्टार विकेट-कीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिता बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए हैं।

2 min read
Google source verification

KL Rahul Joins Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 30 मार्च को खेला जाएगा। हालाकि इस मुकाबले से भिड़ंत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने क्रिकेट प्रशंसकों बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेट-कीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिता बनने के बाद एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर उतरने को बेताब हैं। वह रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ गए हैं। केएल राहुल दिल्ली के पहले मैच में नहीं खेले थे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसे उसने एक विकेट से जीता था।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: मुहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, इस भारतीय खिलाड़ी का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल के फिर से फ्रेंचाइजी में जुड़ने को लेकर वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में कैप्शन दिया गया है, "आप प्यारे हैं। आप हमारे हैं। आप घर पर हैं। दिल्ली में आपका स्वागत है, केएलआर", इसमें शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के डायलॉग्स शामिल हैं। वीडियो में राहुल ने एक लाइन का संदेश देते हुए कहा, "मैं घर पर हूं।''

केएल राहुल अगले मैच में खेलने को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम ने संकेत दिए हैं कि वह 30 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार निश्चित तौर पर केएल राहुल हमारी टीम में होंगे। उनके आने से टीम और अधिक संतुलित होगी। एक मैच के आधार पर आप किसी भी टीम को जज नहीं कर सकते हैं। हमारे सभी खिलाड़ी अनुभवी और बहुत सक्षम हैं। उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

केएल राहुल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें IPL 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपए में साइन किया था। केएल राहुल और अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर प्रबल दावेदार थे। हालाकि केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की होड़ से हट गए थे। ऐसे में मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की नेतृत्व अक्षर पटेल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB: चेन्नई के कोच की झूठ की पुजारा ने खोल दी पोल, बता दी हार की असली वजह