12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Glenn Phillips Ruled Out of IPL 2025: आईपीएल पॉइंट्स टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। स्‍टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं और स्वदेश भी लौट गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 12, 2025

Glenn Phillips Ruled Out of IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज हार के साथ करने वाली गुजरात टाइटंस ने शानदार कमबैक करते हुए लगातार चार मैच जीतकर पॉइट्स टेबल में टॉप पर है। जीटी का अगला मुकाबला आज शनिवार दोपहर 3.30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। स्‍टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। इस महीने की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग करते समय कीवी स्टार को गंभीर चोट लग गई थी। अब जीटी ने पुष्टि की है कि फिलिप्स स्वदेश लौट गए हैं और अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।

जीटी फ्रेंचाइजी ने की पुष्टि

जीटी फ्रेंचाइजी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ़ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे। उनकी कमर में चोट लगी है। इसलिए वह न्यूजीलैंड लौट गए हैं। अब वह टूर्नामेंट में टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे।

फिलिप्स को क्या हुआ?

दरअसल, 6 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ ये घटना छठे ओवर में हुई, जब ईशान किशन ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शॉट खेला और फिलिप्स ने फुर्ती के सा‍थ गेंद को पकड़ा। जैसे ही उन्होंने गेंद फेंकी, वे ज़मीन पर गिर गए और उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि उनकी कमर में चोट लग गई है।

यह भी पढ़ें :साउथ अफ्रीकी के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने भी PSL खेलने से किया इनकार, अब PCB देगा ये कड़ी सजा

एक भी मैच नहीं खेले फिलिप्‍स

बता दें कि फिलिप्स ने आईपीएल 2025 में जीटी के लिए एक भी मैच नहीं खेला था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वह सिराज के स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में आए थे। हालांकि, चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।