27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पंड्या IPL में हूटिंग के कारण जूझ रहे डिप्रेशन से! पूर्व दिग्गज का बड़ा खुलासा

आईपीएल 2024 में हूटिंग के कारण मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ये खुलासा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रॉबिन उथप्पा ने किया है।

2 min read
Google source verification
Hardik Pandya Banned for One Match

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले जैसे ही मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने हार्दिंक पांड्या को ट्रेड डील के माध्‍यम से टीम में शामिल कर रोहित शर्मा की जगह अपना कप्‍तान घोषित किया वैसी ही उनकी आलोचना का दौर शुरू हो गया। अब आईपीएल 2024 को शुरू हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी भी उनकी आलोचना जारी है। जब भी हार्दिक पंड्या टॉस के लिए आए या मैदान पर कुछ किया तो मौजूद प्रशंसक उनकी हूटिंग करते नजर आते हैं। यहां तक की एमआई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में भी उनकी खूब हूटिंग हुई है। इसको लेकर पांड्या ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन वह दबाव में हैं। वहीं, अब पूर्व स्‍टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया है कि आईपीएल में हूटिंग के कारण हार्दिक पांड्या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली एमआई अभी तक 7 मैच खेली है। जिसमें से चार मुकाबले गंवाकर वह 6 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है। अगर एमआई का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वह प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रॉबिन उथप्पा ने द रणवीर शो में हार्दिक पंड्या की आपबीती के बारे में विस्तार से बात की है।

'हार्दिक पांड्या में भारतीय टीम के लिए सर्वकालिक महान बनने की क्षमता'

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक ऐसा व्यक्ति है, जिसमें भारतीय टीम के लिए सर्वकालिक महान बनने की क्षमता है। जिस टीम ने उन्हें खोजा था, उन्होंने उन्हें जाने दिया और वह दूसरी फ्रेंचाइजी के पास चले गए। हालांकि उसे थोड़ा बुरा लगा होगा, वह वहीं रहेगा। जब वह जीटी में गए, एक खिताब जीता और दूसरे में उपविजेता रहे। फिर बातचीत शुरू हुई।

'हार्दिक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं'

उथप्पा ने कहा कि मजाक, ट्रोलिंग, उनकी फिटनेस के बारे में मीम्स। आपको नहीं लगता कि इससे उन्हें दुख होता है? इससे उन्हें दुख होता है। यह किसी भी इंसान को दुख पहुंचाता है। वास्तव में कितने लोग उसकी वास्तविकता जानते हैं? हार्दिक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि हम लोग भारतीय होने के नाते भावुक हैं, लेकिन किसी भी इंसान पर इस तरह का व्यवहार थोपना हमारे लिए अशोभनीय है। हमें इसके साथ हंसना नहीं चाहिए, हमें इन मीम्स को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए।

'हार्दिक अपने करियर को सुरक्षित करने के मामले में सही'

उथप्पा ने कहा कि यह ऑलराउंडर अपने करियर को सुरक्षित करने के मामले में सही है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि एक कॉर्पोरेट व्यक्ति का काम टेलीविजन पर आलोचना करना या उसके बारे में राय रखना नहीं है। हार्दिक के प्रति फैंस के व्‍यवहार हो लेकर उथप्‍पा ने कहा कि जब ऐसा मामला होता है तो आपको दूसरे व्यक्ति के प्रति एक निश्चित मात्रा में सहानुभूति और सम्मान का व्यवहार करना होगा। एक देश के रूप में हमने जो सबसे खूबसूरत चीजें की हैं, उनमें से एक है प्रेम के प्रति हमारी अभिव्यक्ति और हमारे भारतीय के प्रति हमारी प्रतिक्रिया। उथप्पा ने कहा कि विश्व कप हारने के बाद हमें एक समाज और भारतीय के रूप में ऐसा ही होना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग