scriptटी20 विश्व कप में सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं हार्दिक पांड्या | Hardik Pandya looking to bowl in all matches at T20 World Cup | Patrika News

टी20 विश्व कप में सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं हार्दिक पांड्या

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2021 10:23:15 pm

हार्दिक पांड्या बोले-‘मैंने आईपीएल में ही गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी और अब मेरा ध्यान विश्व कप पर है।’

hardik_pandya.jpg

 

नई दिल्ली। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं। पीठ में चोट के कारण लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने में असमर्थ होने के कारण हार्दिक इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके। हालांकि अगले महीने श्रीलंका दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है।

यह भी पढ़ें

अमरीकन लीग में खेलेंगे 11 भारतीय खिलाड़ी, 420 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों में करूंगा गेंदबाजी
हार्दिक ने हाल ही एक इंटरव्यू में कहा,‘मैंने आईपीएल में ही गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी और अब मेरा ध्यान विश्व कप पर है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं टी20 विश्व कप में सभी मैचों में गेंदबाजी करूं। मैं सिर्फ स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहा हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं इसे मिस न करूं।’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी के मोर्चे पर मायने यह रखता है कि मैं कितना फिट हूं। सर्जरी के बाद भी मैंने अपनी गति नहीं छोड़ी। मेरी गेंदबाजी का संबंध मेरी फिटनेस से है।’

श्रीलंका दौरे पर चुना जाना एक सरप्राइज
हार्दिक ने आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की थी। उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए मुझे लगता है कि मेरी गेंदबाजी से काफी बदलाव आता है क्योंकि यह संतुलन में बदलाव करता है। मैं जितना फिट रहूंगा उतना ही बेहतर नतीजा निकलेगा। जब भी मैं खेलता हूं तो 50 प्रतिशत फिटनेस के साथ नहीं खेलना चाहता। जब मैं खेलूंगा तो 100 प्रतिशत फिटनेस के साथ खेलूंगा।’ भारत के लिए 60 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हार्दिक ने कहा कि श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुने जाना उनके लिए एक सरप्राइज की तरह है।

यह भी पढ़ें—शाकिब अल हसन ने मैदान पर किया बुरा बर्ताव, बचाव में आई पत्नी, कहा-खलनायक साबित करने की कोशिश

श्रीलंका दौरे के लिए शुरू की तैयारियां
27 वर्षीय हार्दिक ने कहा, ‘जब मैंने सुना कि हम श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं, तो मैं 3-4 सप्ताह के लिए आराम करने की योजना बना रहा था और कुछ भी नहीं कर रहा था। मैं सात से आठ महीने वापसी की राह पर था और उन महीनों के लिए मैं खुद को डेढ़ साल के लिए तैयार कर रहा था। श्रीलंका दौरे के लिए, मैंने शनिवार से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो