21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“मेरा करियर MS Dhoni ने बनाया”- Hardik Pandya ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हार्दिक पांड्या इस समय अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने इस बार दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
hardik pandya on ms dhoni ind vs sa t20 series ipl 2022

IPL 2022 में हार्दिक पांड्या ने किया शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंजरी के बाद IPL 2022 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में गुजरात IPL 2022 की विजेता बनी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी पांड्या अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। खैर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पांड्या ने कई बयान दिए। एक बार फिर उन्होंने धोनी को लेकर अपने दिल की बात रखी।


IPL 2022 में हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

28 साल के हार्दिक पांड्या का चयन अब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी हो जाएगा। जून के अंत में टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मुकाबले खेलेगी। टीम का चयन हो गया है और हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है। पांड्या को इस बार बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ये सब IPL 2022 में अच्छे प्रदर्शन की वजह से हुआ। अपनी फिटनेस पर हार्दिक पांड्या ने इस बार बहुत मेहनत की है। ये बात खुद कह चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि किसी को नहीं पता उन्होंने वापसी के लिए कितनी मेहनत की। टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार हार्दिक पांड्या का बहुत बड़ा रोल रहेगा।

ये भी पढ़ें- Deepak Chahar ने 'मजबूरी' में मिस खिलाड़ी चाहिए गाने पर किया डांस, कहा- पहला और आखिरी डांस


हार्दिक पांड्या ने अपने करियर को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया

पांड्या ने BCC डॉट टीवी में बड़ा बयान देते हुए कहा, मैंने जब करियर की शुरूआत की थी तब माही भाई ने मुझे एक बात सिखाई। मैंने उनसे पूछा कि आप दबाव से कैसे दूर हो जाते हैं तब उन्होंने मुझे बहुत ही सरल सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने स्कोर के बारे में सोचना बंद करो और अपनी टीम के बारे में सोचना शुरू करो। हार्दिक पांड्या अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में 153.94 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले 3 दिग्गज क्रिकेटर