11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, चोट के चलते ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

Hardik Pandya Ruled Out: एशिया कप 2025 के आखिरी चरण में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, क्वाड्रिसेप्स में चोट के चलते वह करीब चार हफ्ते रिकवरी पर रहेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Sep 30, 2025

Hardik Pandya Ruled Out

भारतीय टीम। (Photo Source: IANS)

Hardik Pandya Ruled Out: एशिया कप 2025 के बाद अब भारत 2 अक्‍टूबर से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा। इसके बाद टीम इंडिया का 19 अक्‍टूबर से ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा होगा। लेकिन, इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को क्वाड्रिसेप्स में चोट की खबर है। रिपोर्ट की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं लेंगे। ज्ञात हो कि हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में सिर्फ एक ही ओवर फेंका था और मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्‍हें चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मैच से भी बाहर कर दिया गया था।

चोट से उबरने में लगेंगे चार हफ्ते

दरअसल, दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हार्दिक को बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरने में अभी चार हफ्ते से ज्‍यादा समय लगेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में तो नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उनके टी20 सीरीज खेलने की संभावना है। बशर्ते वह समय पर ठीक हो जाएं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अब तक हार्दिक पर अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट आने के बाद उनकी स्थिति पर स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी।

नीतीश रेड्डी हो सकते हैं अच्‍छा विकल्‍प

बता दें कि 94 ODI खेल चुके हार्दिक पंड्या 50 ओवर के फॉर्मेट में अग्रणी भारतीय तेज गेंदबाज हैं। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में उनके नाम 1904 रन और 91 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से उनकी अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को अब उनके जैसे ही विकल्प की तलाश करनी होगी। उनकी अनुपस्थिति में नीतीश कुमार रेड्डी जैसे ऑलराउंडर अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं।

रोहित-विराट की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ 19 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को समाप्त होगी। इस सीरीज़ के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज़ होगी।