
आईपीएल 2024 के तहत 18वां मुकाबला आज शुक्रवार 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। ये अहम भिड़ंत हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगी। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर करोड़ों का बिजली का बिल बकाया है। आईपीए 2024 का ये मैच पावर कट से बाधित हो सकता है। बताया जा रहा है कि बिजली का बिल बकाया होने के चलते बिजली कटौती कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना स्टेट सदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (TSSPDCL) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर करोड़ों का बकाया होने के चलते बिजली काट दी है। रिपोर्ट्स के मानें तो हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर टीएसएसपीडीसीएल का कुल 3.05 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। इसमें मूल बकाया के साथ देरी से भुगतान की राशि भी शामिल है।
कोविड काल से बकाया है बिजली बिल
बताया जा रहा है कि कोविड काल के दौरान एचसीए ने तेलंगाना पावर कंपनी से सरचार्ज माफ करने का निवेदन किया था, लेकिन उन्होंने कोई नरमी नहीं दिखाई। इसी साल फरवरी में एक अंतरिम नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई। लेकिन, इसके बावजूद एचसीए ने भुगतान नहीं किया। इस वजह से बिजली कट की स्थिति बन गई है।
यह भी पढ़ें :IPL 2024 ऑक्शन में गलती से खरीदे गए शशांक सिंह ने मालिकों पर दिया बड़ा बयान
आज का मैच होगा प्रभावित!
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज हैदराबाद में खेले जाने वाले मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक भी ये स्पष्ट नहीं है कि अधिकारी निर्धारित समय से पूर्व समस्या का समाधान कर पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को सामने आना ही होगा… हार्दिक पांड्या की लगातार आलोचना पर भड़के दिग्गज
Published on:
05 Apr 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
