29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय शाह के चेयरमैन बनते ही इस देश की क्रिकेट लीग के खिलाफ ICC का बड़ा एक्‍शन, नियमों के अनदेखी पर किया बैन

National Cricket League of USA Ban: जय शाह के चेयरमैन बनते ही ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग के खिलाफ बड़ा एक्‍शन लेते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये कार्रवाई प्लेइंग इलेवन के साथ ही अन्‍य नियमों के उल्‍लंघन के चलते की गई है।

2 min read
Google source verification
Jay Shah

National Cricket League of USA Ban: पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह के चेयरमैन बनने के बाद आईसीसी (ICC) ने एक क्रिकेट लीग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आईसीसी ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) को नियमों के उल्‍लंघन पर बैन कर दिया है। आरोप है कि यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग में आईसीसी के नियमों का खुलेआम उल्‍लंघन हो रहा था। प्लेइंग इलेवन में आधे से अधिक विदेशी खिलाड़ी खेल रहे थे। बता दें कि पिछले साल ही आईसीसी ने दुनिया भर की कई टी20 और टी10 लीगों को मंजूरी देने के साथ ही सख्‍ती से नियमों के पालन की हिदायत भी दी थी लेकिन एक साल बाद ही नियमों का पालन नहीं करने पर यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन कर दिया है।

इसलिए किया गया बैन

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी एक पत्र के माध्‍यम से यूएसए क्रिकेट (USAC) को भविष्य के संस्करणों के लिए लीग को अनुमति नहीं देने के निर्णय की जानकारी दी। इसमें साफ-साफ लिखा गया है कि मुख्य रूप से प्लेइंग इलेवन के नियम का पालन नहीं करने पर ये कदम उठाया गया है। लीग में 7 USAC संबद्ध या सहयोगी खिलाड़ियों को खिलाया गया। एनसीएल अधिकारियों को पहले से ही नियमों के संबंध में पता था।

दिग्गजों को बनाया ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग ने वसीम अकरम और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को ब्रांड एंबेसडर बनाते हुए फैंस में लीग के प्रति दिलचस्पी बढ़ाई थी। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को भी स्वामित्व समूह में शामिल किया। हालांकि लीग स्टार प्‍लेयर्स की मौजूदगी में शुरू से ही संचालन संबंधी अक्षमताओं को दूर करने में असफल रही।

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर इस दिन होगा फैसला, सामने आई तारीख

पत्र में कई समस्‍याओं का खुलासा

आईसीसी ने प्रतिबंध पत्र में कई पहलुओं पर प्रकाश डाला है। बताया गया है कि मैदान और मैदान के बाहर लीग से जुड़ी कई समस्या हैं। टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन के नियमों का पालन नहीं किया गया। कई बार 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया गया। घटिया किस्‍म की ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया। यहां तक कि बल्लेबाजों को चोट ना लगे। इसके लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज और टाइमल मिल्स जैसे कुछ गेंदबाजों से स्पिन गेंदबाजी कराई गई।

Story Loader