23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान टीम का ऐलान, भारतीय गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज की हुई वापसी

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में फखर जमान के साथ दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम या सऊद शकील पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ने शुक्रवार को आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को टीम का कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान की टीम में एक विशेषज्ञ स्पिनर और 9 बल्लेबाजों को जगह दी गई है, जबकि फखर जमान के अलावा फहीम अशरफ, खुशदिल शाह की लंबे समय बाद वापसी हुई है।

पाकिस्तान की टीम में हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं। 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले फखर जमान के साथ दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम या सऊद शकील पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को बोल्ड कर हिमांशु सांगवान खास क्लब में शामिल, जानिए इससे पहले कौन कर चुके हैं ये कमाल

पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ता असद शफीक ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करते समय विकेट के अनुसार, खिलाड़ियों को चुनने की अपनी रणनीति पर कायम रहा। हमारा ध्यान ऐसे खिलाड़ियों को चयन करने पर रहा, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वैश्विक स्तर पर शानदार प्रदर्शन को लेकर उत्सुक रहे हैं।

पाकिस्तान स्क्वाडः

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, सलमान अली आगा, फखर जमान, सऊद शकील, खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद।