
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भविष्य पर फैसला मंगलवार को होने की उम्मीद है। दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई की हाइब्रिड मॉडल की मांग ठुकरा दी है। आईसीसी ने मामले का कोई हल नहीं निकलता देख अब वोटिंग के जरिए इस मामले का समाधान निकालने का फैसला किया है। यह बैठक मंगलवार को वर्चुअल होगी।
इस वर्चुअल बैठक में भारत और पाकिस्तान के अलावा 13 अन्य सदस्य वोट देंगे। आईसीसी में कुल 15 सदस्य हैं। इसमें 12 फुल मेंबर (टेस्ट खेलने वाले देश) और तीन एसोसिएट सदस्य शामिल हैं। वोटिंग में हाइब्रिड मॉडल के पक्ष और विपक्ष में वोटिंग की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बीसीसीआई का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि ज्यादातर देश उसके पक्ष में वोट देने के लिए तैयार हैं। हालांकि पीसीबी भी इस बात से वाकिफ हैं लेकिन इसके बावजूद वो वोटिंग में उतर रहा है।
रिपोर्ट के तहत, बैठक से एक दिन पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह दुबई में आईसीसी के अधिकारियों से मिलेंगे। दरअसल, रविवार और सोमवार को सऊदी अरब में आइपीएल की नीलामी होनी है और इस दौरान आईसीसी के सभी अधिकारी वहां मौजूद होंगे।
Published on:
24 Nov 2024 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
