
ICC New Rules: भारतीय वनडे टीम। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
ICC New Rules: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले महीने से नई नियम ला रही है। हालांकि ये नियम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल के बाद लागू होंगे। इस हाई-प्रोफाइल मैच के ठीक बाद क्रिकेट के नियमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आईसीसी टेस्ट और व्हाइट-बॉल क्रिकेट दोनों में ही ये बदलाव करने जा रहा है। ये नियम गॉल में 17 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सीजन के लिए श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट से लागू होंगे। सदस्यों देशों को भेजे गए एक संदेश में आईसीसी ने कहा है कि संशोधित नियम टेस्ट मैचों में जून से और अंतरराष्ट्रीय व्हाइट बॉल मैचों में जुलाई से लागू होंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने एकदिवसीय मैचों से दूसरी गेंद को हटाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में 50 ओवर के मैचों में प्रत्येक पारी में दो नई गेंदें होती हैं। संशोधित नियम के तहत शुरुआत में दो नई गेंदें होंगी, लेकिन मैच केवल एक गेंद के साथ समाप्त होगा।
1 से 34 ओवर के लिए दो नई गेंदें होंगी। 34 ओवर पूरे होने के बाद और 35 ओवर की शुरुआत से पहले फील्डिंग टीम 35 से 50 ओवर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो गेंदों में से एक का चयन करेगी। चुनी गई गेंद का इस्तेमाल मैच के बाकी बचे समय में दोनों छोर पर किया जाएगा (जब तक कि इसे बदलने की जरूरत न हो)। पहली पारी शुरू होने से पहले 25 ओवर या उससे कम के मैच में प्रत्येक टीम के पास अपनी पारी के लिए केवल एक नई गेंद होगी।
आईसीसी ने कहा कुछ मौजूदा खेल की स्थितियां अपरिवर्तित रहेंगी। पारी के दौरान किसी भी समय प्रतिस्थापन गेंद उस गेंद के समान स्थितियों में से एक होगी, जिसे बदलने की जरूरत है। ध्यान दें कि मैच में 35 से 50 ओवर के लिए इस्तेमाल नहीं की गई गेंद को प्रतिस्थापन गेंद की आपूर्ति में जोड़ा जाएगा।
कन्कशन नियमों में भी कुछ संशोधन किया गया है। टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को पांच कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम प्रस्तुत करने होंगे। जिसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक सीम गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल होगा।
आईसीसी ने कहा कि असाधारण और दुर्लभ परिस्थिति में जब किसी रिप्लेसमेंट कन्कशन खिलाड़ी को कन्कशन हो जाता है और उसे बदलने की आवश्यकता होती है तो मैच रेफरी पांच नामित रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य को बदलने पर विचार करेगा।
आईसीसी की ओर से यह भी कहा गया है कि बाउंड्री लाइन कैच और डीआरएस प्रोटोकॉल में नियम में बदलाव किया जाएगा। हालांकि इसकी सूचना बाद में दी जाएगी।
Published on:
31 May 2025 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
